“क्षपा”

क्षपा…शब्दकोश खोलें तो पता चलता है कि क्षपा हिन्दी का ही शब्द है…क्षपा का अर्थ है “रात्रि“…अनवरत चलते कालचक्र की एक निश्चित कालावधि को संबोधित करने का एक जरिया मात्र है ये शब्द…यूं तो हिन्दी का ही शब्द है पर हमारे शब्दकोश से बाहर का ही मान लीजिये क्योंकि हम इसे अब उपयोग में नहीं लाते, वो क्या कहते हैं Java में…Deprecated

समय की इस खास वेला से कुछ अधिक लगाव है इसलिए इस दुनिया का नाम रखा है क्षपा…बहाना ना बनाएँ, उच्चारण कोई कठिन नहीं है…हाँ अगर आप क्षमा भूल चुके हैं तो क्षपा कठिन ही होगा…

कलयुग है, अनजाने में मुझसे कोई गलती हो जाये तो मुझे क्षमा कीजियेगा और आनंद लीजिये इस खूबसूरत क्षपा का…


यूं तो क्षपा का परिचय बेमानी है क्योंकि परिभाषा और परिचय के चक्कर में पड़कर इंसान चीजों की खूबसूरती का आनंद नहीं ले पाता, वो उन बेशकीमती लम्हों को खो देता है; पर फिर भी सूरज से पहले उठने और चाँद खिलने से पहले सो जाने वालों के लिए क्षपा का परिचय आवश्यक हो जाता है।

आप क्षपा का एक संक्षिप्त परिचय यहाँ पढ़ सकते हैं।

वैसे क्षपा का पूरा आनंद लेने के लिए तो उसमें खो जाना ही बेहतर होता है…

आप क्षपा का पूरा आनंद लेंगें इस उम्मीद में…

#क़ैस


Image Courtesy : Google Search

7 thoughts on ““क्षपा””

  1. ॥ ॐ ॥ एक नया शब्द सीखने का सौभाग्य मिला । धन्यवाद ॥ गूढ़ व्यंग्य “उच्चारण कोई कठिन नहीं है…हाँ अगर आप क्षमा भूल चुके हैं तो क्षपा कठिन ही होगा…”

    Liked by 1 person

    1. बहुत बहुत धन्यवाद। अन्य रचनाओं को पढ़कर अपने विचार जरूर व्यक्त करें। अगर अच्छा लगे तो लाइक, कमेंट और शेयर जरूर करें।

      Like

  2. I believe this is one of the such a lot vital info
    for me. And i’m satisfied studying your article.
    But wanna commentary on some common things, The website style is wonderful, the articles is
    actually nice : D. Just right activity, cheers

    Liked by 1 person

Leave a comment / अपने विचार रखिए

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

झूम-झूम ढलती रात…